Pegasus जासूसी के विरोध में Congress ने राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन | Himachal News |

2021-07-23 353

Himachal Pradesh Congress ने Pegasus जासूसी के विरोध में raj bhawan shimla के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। congress pradesh adhyaksh Kuldeep Rathore ने केंद्र सरकार की उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi सहित अन्य लोगों के phone tapping व उनकी जासूसी करने की कड़ी आलोचना की। कहा कि इस मामले की जांच joint parliamentary committee से करवाई जानी चाहिए। राठौर ने आरोप लगाया है कि Pegasus जासूसी में सरकार का हाथ है। इसके लिए उसे देश से माफी मांगते हुए गृह मंत्री Amit Shah को पद से हटा कर इस मामले की जांच किसी सिटिंग जज से करवानी चाहिए।

Videos similaires